मोटी हैं तो क्या हुआ, स्मार्ट और सुन्दर दिखने में कोई बुराई नहीं। फैशन से दुश्मनी ना करें, टेंरडी ड्रेसेज से मुंह ना मोडे बल्कि फैशनबल बन कर दूसरों को इंप्रेस करें।
मोटी थाइज और हिप्स
जिनकी थाइज मोटी हैं वे महिलाएं हॉल्टरनेक और थोडी डीप नेकलाइन पहनें। लोगों का ध्यान आपकी थाइज से हटेगा। अपनी डे्रसेज में बोट नेक बनवाएं । इससे कंधे चौडे लगते हैं और हिप्स पतले । बूट कटवाली डे्रेसज आप पर सूट करेंगी। हल्के कलर का टॉप और डार्क कलर की ट्राउजर थाइज को पतला दिखाएंगी। फ्लेअर्सवाला लम्बा कोट हैवी हिप्स की महिलाओं के लिए उपयुक्त होगा। यदि आपके हिप्स हैं, तो चौडे कॉलरवाला कोट पहनें।
टमी फैट हो तो
घ्से लोगों को शोल्डर पैड्सवाली ड्रेसेज भी नहीं पहननी चाहिए। बिना पॉकेट की पैंट की पहनें बडी-बडी पॉकेट्स आपकी मोटी कमर और पेट की और लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगी। प्रिंट्स घ्से पहनें, जो छोटे हों और जिनका बेस कलर डार्क हो। मोटे पेट को छिपाने के लिए स्ट्रेचेबल जींस ठीक रहती है। जैकेट घ्सी खरीदें, जिसमें कमर पर हल्का कर्व हो या बेल्ट हो। कैप्री और ढीली-ढीली पैंट्स ना पहनें। स्टे्रट ट्राउजर आपके लिए बेस्ट है।
हैवी ब्रेस्ट और आम्र्स
हेवी ब्रेस्टवाली महिलाओं को क्रॉस ओवर स्टाइलवाली टी शट्र्स या पोंचो पहनने चाहिए। यदि आपकी बाजू मोटी हैं, तो बेल शेप्ड स्लीव्स पहनें। इससे आपकी बाजू पर जमा चरबी दिखायी नहीं पडेगी। मेगा या कट स्लीव्स के बजाय कुहनी से थोडी नीचे तक स्लीव्स पहनें।
फुटवेयर का चुनाव ध्यान से करें
फ्लैट फुटवेअर आपको और मोटा दिख सकता है, अतरू थोडी हील्स पहनें। ज्यादा स्टाइलिश सैंडल्स या शूज ना पहनें जैसे हाई हीलवाले स्लिप ऑन जिसमें बैक सपोर्ट या एंकल स्ट्रेप्स ना हों। शॉट स्कट के साथ न्यूड कलर का फुटवेअर पहनने से आप अपनी टांगों को पतला दिखा सकती हैं। पीप टोज और पॉइंटेड हील्स पहनने से भी ना घबराएं। इन्हें पहनने से मोटी टांगें पतली दिखेंगी।
कुछ और बातें
फै ब्रिक सलेक्शन सलेक्शन में ध्यान रखें कि कॉटन कम पहनें। अपने बालेंको ऊंची पोनीटल में बांधें। इससे चेहरा पतला लगेगा। डबल चिनवाली महिलाएं छोटे नेकलेस और चोकर के बजाय लम्बे नेकलेस पहनें। फिटिंग के साथ-साथ आपके कपडों की शेप और कट भी सही होने चाहिए।
मोटी थाइज और हिप्स
जिनकी थाइज मोटी हैं वे महिलाएं हॉल्टरनेक और थोडी डीप नेकलाइन पहनें। लोगों का ध्यान आपकी थाइज से हटेगा। अपनी डे्रसेज में बोट नेक बनवाएं । इससे कंधे चौडे लगते हैं और हिप्स पतले । बूट कटवाली डे्रेसज आप पर सूट करेंगी। हल्के कलर का टॉप और डार्क कलर की ट्राउजर थाइज को पतला दिखाएंगी। फ्लेअर्सवाला लम्बा कोट हैवी हिप्स की महिलाओं के लिए उपयुक्त होगा। यदि आपके हिप्स हैं, तो चौडे कॉलरवाला कोट पहनें।
टमी फैट हो तो
घ्से लोगों को शोल्डर पैड्सवाली ड्रेसेज भी नहीं पहननी चाहिए। बिना पॉकेट की पैंट की पहनें बडी-बडी पॉकेट्स आपकी मोटी कमर और पेट की और लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगी। प्रिंट्स घ्से पहनें, जो छोटे हों और जिनका बेस कलर डार्क हो। मोटे पेट को छिपाने के लिए स्ट्रेचेबल जींस ठीक रहती है। जैकेट घ्सी खरीदें, जिसमें कमर पर हल्का कर्व हो या बेल्ट हो। कैप्री और ढीली-ढीली पैंट्स ना पहनें। स्टे्रट ट्राउजर आपके लिए बेस्ट है।
हैवी ब्रेस्ट और आम्र्स
हेवी ब्रेस्टवाली महिलाओं को क्रॉस ओवर स्टाइलवाली टी शट्र्स या पोंचो पहनने चाहिए। यदि आपकी बाजू मोटी हैं, तो बेल शेप्ड स्लीव्स पहनें। इससे आपकी बाजू पर जमा चरबी दिखायी नहीं पडेगी। मेगा या कट स्लीव्स के बजाय कुहनी से थोडी नीचे तक स्लीव्स पहनें।
फुटवेयर का चुनाव ध्यान से करें
फ्लैट फुटवेअर आपको और मोटा दिख सकता है, अतरू थोडी हील्स पहनें। ज्यादा स्टाइलिश सैंडल्स या शूज ना पहनें जैसे हाई हीलवाले स्लिप ऑन जिसमें बैक सपोर्ट या एंकल स्ट्रेप्स ना हों। शॉट स्कट के साथ न्यूड कलर का फुटवेअर पहनने से आप अपनी टांगों को पतला दिखा सकती हैं। पीप टोज और पॉइंटेड हील्स पहनने से भी ना घबराएं। इन्हें पहनने से मोटी टांगें पतली दिखेंगी।
कुछ और बातें
फै ब्रिक सलेक्शन सलेक्शन में ध्यान रखें कि कॉटन कम पहनें। अपने बालेंको ऊंची पोनीटल में बांधें। इससे चेहरा पतला लगेगा। डबल चिनवाली महिलाएं छोटे नेकलेस और चोकर के बजाय लम्बे नेकलेस पहनें। फिटिंग के साथ-साथ आपके कपडों की शेप और कट भी सही होने चाहिए।
No comments:
Post a Comment