क्या आप जानते हैं कि भारत का हर Employee हर Working Day के Average दो घंटे फिजूल में बर्बाद करता है।
यह बर्बादी Personal Phone Calls करने, यूँ ही बैठे बैठे बातें करने, चाय पीने या यूं ही आराम करने की वजह से होती है, और इसकी वजह से कंपनियों को हर साल लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान भुगतना पड़ता है।
Generally Employees इस गलतफमी में रहते हैं कि ‘देर आयद दुरुस्त आयद’ Reality में यह कहावत Offices में सही नहीं बैठती है। रोज-रोज Office देर से पहुंचने पर आपके Professionalism पर भी Question Mark लग जाता है और आपके Colleagues आपसे परेशान हो जाते हैं, क्योंकि अपनी इस आदत से आप टीम की Respect नहीं कर रहे होते।
भले ही आप Time पूरा करने के लिए देर तक रुक जाते हों या इस Logic का सहारा लेते हैं कि आप देर से आने की भरपाई तेज रफ्तार से काम करके पूरी कर देते हो, पर याद रखिए Management को इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि आप देर रात तक काम करते रहते हैं या कि तेज रफ्तार से काम करके अपना Quota पूरा कर देते हैं। Management को तो आपकी मौजूदगी समय पर चाहिए होती है।
ईमेल भेजना आपके लिए जरूरी हो सकती है, लेकिन वह १५ मिनट जो आप नेटसर्फ करने में गुजारते है उससे आपकी Productivity पर उल्टा असर पड़ता है। साथ ही काम न करने का आप इलेक्ट्रानिक सबूत भी छोड़ रहे हैं जो बाद में आपको परेशान कर सकता है।
लंच करने के बाद आप खुद को Tired महसूस करते हैं या नींद आती है और इस तरह आपकी Productivity कम हो जाती है। याद रखिए, बॉस आप की इस laziness और उसके Result में मिलने वाले कम आउटपुट को नोट कर लेगा। इस Problem से बचने का तरीका यह है कि पेट भरने के लिए नहीं Energy के लिए खाएं। अगर आपको लगता है कि आपमें Energy की कमी हो रही है तो Luch Time के दौरान ही आप Office से बाहर चले जाएं या Office में ही Walking करें ताकि Blood Circulation theek हो जाए।
भारत के work culture को लेकर विदेशों में मजाब उड़ाते हुए कहा जाता है कि हिंदुस्तान में ‘Every Time Is Tea Time’. यह सही बात भी है, क्योंकि चाय पीते हुए Colleagues से बातचीत का जो सिलसिला चल निकलता है उससे न सिर्फ काम रुकता है बल्कि काम की Speed, उसका Flow भी affect होता है। Productivity के मामले में Tea Break बहुत खराब आदत है।
Colleagues से अच्छे Relations होना Beneficial है, लेकिन Office में काम की जिम्मेदारियां पूरी करना आपकी Priority होनी चाहिए न कि Social Relation Develope करना। पहले अपना काम पूरा कर लें। ध्यान रहे कि Colleague कहीं नहीं जा रहा, लेकिन Deadline निकल जाएगी।
No comments:
Post a Comment